शरद खेमे पर हमलावर हुए नीतीश, दो दर्जन नेताओं को निकाला

पटना। जनता दल यू में शरद और नीतीश खेमे के बीच हमले तेज हो गए हैं. बात यहां तक पहुंच गई है कि दोनों गुट एक-दूसरे से जुड़े नेताओं को नुकसान पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शरद यादव के तीन दिवसीय बिहार दौरे के दौरान उनके साथ रहे तकरीबन दो दर्जन नेताओं को जदयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. खास बात यह है कि इस सूची में पार्टी के तमाम बड़े और पुराने नेता शामिल हैं.

नीतीश कुमार के इशारे पर 14 अगस्त को लिए एक बड़े फैसले में बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शरद यादव खेमे के माने जानेवाले 21 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. इसमें पार्टी के बड़े दलित चेहरे और पूर्व मंत्री रमई राम और पूर्व सांसद अर्जुन राय जैसे बड़े नेताओं का नाम भी शामिल है. इन नेताओं पर यह आरोप है कि शरद यादव की तीन दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान ये नेता शरद यादव के साथ थे. जबकि बिहार इकाइ के इन नेताओं का आरोप है कि नीतीश कुमार बिना सभी से सलाह लिए तमाम निर्णय खुद लेते हैं.

संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

असल में जब से नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाई. जदयू के कई नेता उनके खिलाफ हो गए हैं. शरद यादव का दावा है कि कई राज्य इकाइयां उनके साथ हैं जबकि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को केवल बिहार इकाई का समर्थन हासिल है. हालांकि नीतीश कुमार की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि बिहार ईकाई के भी कई नेता शरद यादव के साथ हैं. इससे बिहार में नीतीश कुमार की मुश्किल बढ़ गई है.

जिन नेताओं को निकाला गया है, उनका नाम यूं है-

(1) रमई राम – पूर्व मंत्री
(2) अर्जुन राय- पूर्व सांसद, सीतामढ़ी
(3) राजकिशोर सिन्हा – पूर्व विधायक, वैशाली
(4) विजय वर्मा – पूर्व स.वि.प. मधेपुरा
(5) धनिकलाल मुखिया – जिलाध्यक्ष, सहरसा
(6) सियाराम यादव – पूर्व जिलाध्यक्ष, मधेपुरा (राज्य परिषद सदस्य)
(7) विन्देश्वरी सिंह – पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जद (यू) श्रमिक प्रकोष्ठ
(8) इसराईल मंसूरी – राज्य परिषद सदस्य, मुजफ्फरपुर
(9) मिथलेश कुशवाहा – जिलाध्यक्ष, तकनीकी प्रकोष्ठ
(10) निरंजन राय – राज्य परिषद सदस्य, गायघाट, मुजफ्फरपुर
(11) देवकांत राय – दरभंगा
(12) टिन्कु कसेरा – मधुबनी
(13) जयकुमार सिंह- सोनबरसा
(14) धीरेन्द्र यादव – कहरा
(15) उदयचन्द्र साहा
(16) विरेन्द्र आजाद- बिहारी गंज
(17) सुरेश यादव – सतर कटैया
(18) विजेन्द्र यादव – सौर बाजार
(19) रमण सिंह – मधेपुरा
(20) कमल दास – मधेपुरा
(21) देवेन्द्र साह – सीतामढ़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.