सहारनपुर के दलितों ने बाबासाहेब के लिए खरीदा अखबार का पहला पन्ना

5445

सहारनपुर। अपने अखबार ‘केसरी’ में बाबासाहेब के अखबार ‘मूकनायक’ का पेड विज्ञापन तक छापने से मना कर देने वाले बाल गंगाधर तिलक ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब बाबासाहेब के अनुयायी उनके लिए अखबार का पूरा पन्ना खरीद लेंगे. लेकिन सालों बाद यह मुमकिन हो गया है, जब किसी सरकार ने नहीं बल्कि बाबासाहेब को अपना आदर्श मानने वाले लोगों ने ऐसा कर दिखाया है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दलित समाज के लोगों ने एक दैनिक अखबार का पहला पन्ना खरीद लिया है.

14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉ. आम्बेडकर की 127वीं जयंती है. इसी के मद्देनजर बाबासाहेब को श्रद्धांजली देने के लिए सराहनपुर के अम्बेडकरवादियों ने यह फैसला किया. सराहनपुर में अम्बेडकरवादियों की संस्था ‘जागृति फाउंडेशन’ की ओर से यह विज्ञापन बुक किया गया है. संस्था से जुड़े लोगों के मुताबिक बाबासाहेब को श्रद्धांजली देने वाला यह विज्ञापन 14 अप्रैल को अमर-उजाला में प्रकाशित होगा. असल में पिछले दिनों में दलित आंदोलन लगातार मजबूत हुआ है. ऐसे में बाबासाहेब के विचार दिनों-दिन लोगों तक पहुंच रहे हैं. अम्बेडकरवादी आंदोलन का वैचारिक पक्ष भी लगातार मजबूत हुआ है. तो देश भर में अम्बेडकरवादियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.

इस विज्ञापन को इसी रूप में देखा जा सकता है. जागृति फाउंडेशन की ओर से बाबासाहेब की जयंती पर 15 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है, जिसमें शहर भर के आम्बेडकरवादी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वक्ता देश के प्रख्यात समाजशास्त्री और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ. विवेक कुमार हैं.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.