रेप आरोपी दाती महाराज की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट का सवाल

नई दिल्ली। रेप आरोपी दाती महाराज की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने सवाल उठाया है. क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद भी दाती महाराज की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसके बाद दिल्ली के साकेत कोर्ट ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि कोर्ट द्वारा जारी करने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने अब तक दाती को गिरफ्तार क्यों नहीं किया.

मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम को आदेश देते हुए कहा कि पुलिस मामले से जुड़े स्टेटस रिपोर्ट को हर हफ्ते कोर्ट में दाखिल करती रहे. इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी.

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में एक युवती ने दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दस साल से दाती महाराज की अनुयायी थी. लेकिन महाराज और चेलों ने उसके साथ बार-बार रेप किया जिसके बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गई. पीड़िता की शिकायत के बाद दाती महाराज के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पीड़िता ने अपनी बात सबके सामने रखने के लिए एक पत्र लिखा है.

Read Also-रेप आरोपी दाती महाराज व आश्रम की 600 लड़कियां भी गायब!

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.