‘डॉ. जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है’

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ट्विटर पर काफी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने गुरूवार को जीएसटी और नोटबंदी को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से आज सबसे पहले लोगों को छठ पूजा की बधाई दी गई. इसके बाद उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर जेटली को घेरा.

राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘डॉ जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है. आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं,मगर आपकी दवा में दम नहीं’

आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के आर्थिक एजेंडे पर हमला करते हुए सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में कहा कि जीएसटी का मतलब ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है, जिसका नोटबंदी के जख्मों से उबर रहे देश पर बुरा असर पड़ा है. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी ने पिछले साल नोटबंदी अपनी मनमर्जी से लागू कर लाखों लोगों को परेशानी में डाल दिया.

जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया था. जेटली ने करारा जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को टूजी स्पेक्ट्रम और कोयला आवंटन घोटालों की आदत पड़ चुकी थी उन्हें वैध टैक्स देने में आपत्ति हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.