एटा में दलित की बारात में जातिवादियों ने की जमकर मारपीट

हाथरस से आई दलित की बारात में दबंगों ने जमकर हुड़दंग काटा, मारपीट की. दलित पक्ष ने विरोध किया. जब तक लोग इसे शांत करा पाते, दोनों ओर से तीन लोग घायल हो चुके थे. दलित पक्ष ने गांव के ही दबंगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं दबंग पक्ष ने भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दिया गया है.

कोतवाली देहात में दलित पक्ष के रिंकू ने शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार की रात गांव असरौली अमर सिंह की बेटी दीपक की शादी थी. हाथरस से बारात आई थी. गांव के ही दबंग परिवार के घर भी बारात आई थी. आरोप है कि दलित की बारात में डॉ. भीमराव आंबेडकर का फोटो देखकर दबंग भड़क गए. बारातियों की पिटाई कर दी. फोटो को क्षति पहुंचाई. बारात चढ़ने से रोक दी गई. इसमें दबंग अतेंद्र पुत्र अमर सिंह, ठाकुर और रामू पुत्रगण ब्रजेश, बहोरन सिंह व अन्य पर मारपीट, हुड़दंग, आंबेडकर के पोस्टर फाड़ दिए. बाद में दलित की बारात को सामान्य ढंग से ही ले जाना पड़ा.

वहीं ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव में रिटायर्ड कांस्टेबल चंद्रपाल सिंह की बेटी की शादी थी. बारात आई तो दलित पक्ष के रिंकू और उनके साथियों ने बारातियों से मारपीट की. इसमें रामू व एक अन्य घायल हो गए. दोनों के कान और नाक में चोट आई है. रामू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की शिकायत के बाद दोनों पक्षों के नेताओं ने बैठकर समझौते की बात कराई, लेकिन काफी देर वार्ता के बाद भी कोई पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ और दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कराया गया.

एएसपी क्राइम ओपी सिंह ने बताया की दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया था. गांव में एहतियातन पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.

Read it alos-परिनिर्वाण दिवस पर सामने आया मनुवादी मीडिया का जातिवादी चेहरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.