भीम आर्मी के सदस्यों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

मेरठ। सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई सचिन वालिया की हत्या के बाद पुलिस को जहां हत्यारों को गिरफ्तार करना चाहिए था, पुलिस ने उल्टा भीम आर्मी के सदस्यों पर ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

मेरठ में पुलिस ने भीम आर्मी के छह सदस्यों को यह आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया है कि वे दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस का आरोप है कि गिरफ्तार युवक सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उकसा रहे थे. हालांकि कुछ दिन पहले ही एक वीडियो जारी कर सचिन वालिया की मौत पर जश्न मनाने वाले युवाओं की ओर से पुलिस आंखें मूंदे है.

पुलिस गिरफ्तार युवाओं के कब्जे से सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस का आरोप है कि यह लोग करीब 20 से ज्यादा वॉट्सऐप ग्रुपों पर माहौल खराब कर दंगा भड़काने की साजिश में लोगों को इस मुहिम से जोड़ रहे थे. आरोपितों में एक रविंद्र मार्शल आर्ट्स का इंटरनैशनल खिलाड़ी और गोल्ड मेडलिस्ट है. पकड़े गए युवाओं के नाम राहुल, नितिन, दीपक, बंटी, सत्यवीर और रविंदर हैं. एडीजी ने बताया कि आरोपित राहुल, सतवीर और रविंद्र तीनों मेरठ जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र, दीपक मेरठ शहर और नितिन व बंटी मोदीनगर, गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें–सहारनपुर में राजपूतों की दीवारों पर लिखा मिला “जय भीम”

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.