बैंक अकाउंट में बैलेंस कम होने पर नहीं लगेगी पैनल्टी… जाने कैसे

नई दिल्ली। अगर आपका SBI बैंक में सेविंग अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए जानना बहुत जरूरी है. SBI ने सेविंग अकाउंट के लिए एक मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) का नियम तय किया हुआ है. अगर ग्राहक इस बैलेंस को बरकरार नहीं रख पाते हैं तो बैंक उनसे जुर्माना वसूलता है. कुछ ही समय पहले के रिपोर्ट भी आई थी कि SBI ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन न कर पाने वालों से चार्ज के तौर पर 5 हजार करोड़ रुपए वसूले हैं. इसे लेकर SBI ने क्‍लैरिफिकेशन देते हुए कहा था कि ये चार्ज उसने 40 फीसदी तक कम कर दिया है और उसके चार्ज इंडस्‍ट्री में सबसे कम हैं.

ऐसा उन लोगों के साथ सबसे ज्यादा होता है जिन्‍हें बैंकों के मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस का गणित समझ में नहीं आता है. लोग इसी बात को लेकर कन्‍फ्यूज रहते हैं कि आखिर इस बैलेंस की कैलकुलेशन क्‍या है और कितना पैसा अकाउंट में होना जरूरी है. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे आप इस कैलकुलेशन को समझ सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं.

समझें पूरा गणित: मान लीजिए किसी बैंक में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रिक्‍वायरमेंट 5000 रुपए है. इसका अर्थ यह हुआ कि रोज दिन खत्‍म होने पर आपके सेविंग्‍स अकाउंट में 5000 रुपए होने चाहिए. अब ये आपके ऊपर है कि आप अकाउंट में पूरे माह केवल 5000 रुपए रखते हैं या फिर उससे ज्‍यादा. इसे एक उदाहरण से समझें..

उदाहरण: माना 1 जुलाई को आपने अपने सेविंग्स अकाउंट में 5000 रुपए जमा किए. अगले एक माह तक आपने उस अकाउंट से कोई ट्रान्जेक्शन या डिपॉजिट नहीं किया यानी न पैसे निकाले न अकाउंट में जमा किए. तो इसका मतलब यह हुआ कि आपके महीने की शुरुआत से लेकर महीने के आखिर तक अकाउंट में 5000 रुपए का डिपॉजिट मौजूद रहा. यानी आपने बैंक की मिनिमम एवरेज बैलेंस रिक्वायरमेंट पूरी की.

जब कर रहे हैं ट्रान्जेक्शन और डिपॉजिट: आप अपने अकाउंट से भले ही ट्रान्जेक्शन करें या डिपॉजिट करें लेकिन आपका एवरेज 5000 रुपए से कम नहीं होना चाहिए. इसे भी एक उदाहरण से समझें- माना 1 जुलाई को आपने अकाउंट में 5000 रुपए जमा किए. 10 जुलाई को आपने 3000 रुपए निकाल लिए. उसके बाद 20 जुलाई को फिर से 10000 रुपए जमा कर दिए. महीने कें अंत में आपके अकाउंट में 12000 रुपए होंगे. ऐसी सूरत में मिनिमम बैलेंस की कैलकुलेशन ऐसे होगी.

ऐसे समझे पूरी कैलकुलेशन:<br />- 1 जुलाई से 10 जुलाई यानी 9 दिन आपका बैलेंस रहा- 5000×9= 45000 रुपए<br />- 10 जुलाई से 20 जुलाई यानी 10 दिन आपका बैलेंस रहा- 2000×10=20000 रुपए<br />- अब 20 जुलाई से 31 जुलाई यानी 11 दिन आपका बैलेंस रहा- 12000×11= 1,32000 रुपए<br />- अब 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कुल बैलेंस देखें तो यह रहा- 1,97,000 रुपए<br />- अब 1 दिन का बैलेंस निकालने के लिए इसमें 31 का भाग देंगे तो आएगा 6354 रुपए

इसका अर्थ यह हुआ कि भले ही आपने ट्रान्जेक्शन और डिपॉजिट किया लेकिन फिर भी आपका एक दिन के आखिर में बैलेंस 5000 रुपए से ज्यादा रहा. ऐसे में आप पर पेनल्टी नहीं लगेगी. अगर यही बैलेंस 5000 रुपए से कम रहता तो बैंक आप पर पेनल्टी वसूलता.

Read it also-प्रतिपूरक वनीकरण या जंगल का विनाश

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.