गुजरात में भाजपा के खिलाफ सभी पाटीदार हुए एकजुट

Hardik nikhil

अहमदाबाद। गुजरात के चुनावी आसमान में जीत का फैसला होने से पहले ही भाजपा की पतंग कटती नजर आ रही है. कभी हार्दिक को छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके नरेन्द्र पटेल और निखिल ने एक बार फिर हार्दिक का हाथ पकड़ लिया है. साथ ही दोनों पाटीदारों ने भाजपा पर खरीद फरोख्त का इल्जाम भी लगाया है.

निखिल की माने तो भाजपा पैसे के दम पर पाटीदारों को खरीदने में जुटी है. तो दूसरी तरफ पाटीदार नरेंद्र पटेल ने भी भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा है कि वरुण और रेशमा की तरह भाजपा नेताओं ने उन्हे पार्टी में शामिल होने के लिए कहा और इसके लिए बकायदा 1 करोड़ रुपए का ऑफर भी दिया. और पेशगी के तौर पर उन्हें 10 लाख रुपए भी दिए जा चुके हैं.

यानि वोट के बदले नोट का जुमला सियासत में यूं ही नहीं सुनाई देता. जब जिसे मौका मिलता है, इस जुमले के साथ हो लेता है. वैसे नरेन्द्र पटेल की तरफ से लगाए जा रहे इस इल्जाम पर गौर फरमाएं तो जेहन में एक सवाल उठना लाजमी है कि अखिर कोई न कोई तो खास वजह जरुर रही होगी, जिससे अभी तक गुजरात में चुनावी शंखनाद नहीं हुआ है. क्या पता पर्दे के पीछे शायद यही काम बाकि रह गया हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.