नई दिल्ली। आठवां थिएटर ओलंपिक 17 फरवरी को दिल्ली के लाल किला मैदान से शुरू होगा. रंगमंच की दुनिया का अपनी तरह का यह सबसे खास ओलंपिक 51 दिनों तक चलेगा. इसमें दुनिया के 30 देशों के कलाकार 30 अलग-अलग भाषाओं में नाटक पेश करेंगे. यह पहली बार है जब भारत थिएटर ओलंपिक आयोजित कर रहा है. इस महोत्सव के लिए थीम तय किया गया है “फ्लैग ऑफ फ्रेंडशिप”. लेकिन दोस्ती के इस कारवां में पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्ले को जगह नहीं मिली है.
पाकिस्तान की तरफ से इस रंगमंच महोत्सव में चार थिएटर ग्रुप ने नाटक मंचन का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन एक भी नाटक का चयन नहीं हुआ है. कुछ थिएटर ने इसे स्वीकार कर लिया है तो कुछ ने विरोध जताया है. ‘हुसैन’ नाम का नाटक भेजने वाले आजाद थिएटर के क्रिएटिव डॉयरेक्टर सरफराज अंसारी ने कहा कि ‘उनको भारत से ऐसी ही उम्मीद थी.’ उन्होंने कहा, “बहुत उम्मीद से इस एंट्री को हमने भेजा था. ये पाकिस्तान की कहानी नहीं थी. ये भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाली कहानी थी.”
Latest posts by मु्न्ना कुमार राम (see all)
- सोनिया गांधी को लगा बड़ा झटका - April 12, 2018
- आरटीआई से खुलासा, 19 लाख मशीनें गायब - April 11, 2018
- गैंगरेप के आरोपी भाजपा विधायक पर बरसी रवीना टंडन - April 10, 2018