टेक्सास के चर्च में फायरिंग, 27 की मौत

Church

वाशिंगटन। अमेरिका में पिछले एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल  भी हुए हैं. हालांकि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. यह हमला टेक्सास के एक चर्च में हुआ. हमले के बाद एशिया दौरे पर निकले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि स्थिति पर उनकी नजर है.

हमलावर की पहचान 26 वर्षीय डेविन पैट्रीक के रूप में हुई है. वो अमेरिकी वायुसेना का पूर्व अफसर और बाइबिल टीचर था. 2014 में अपनी पत्नी और बच्चे को पीटने के आरोपों के बाद उसे अपमानित करते हुए वायुसेना से निकाल दिया गया था.

जानकारी के अनुसार हमला एक बैपटिस्ट चर्च में प्रार्थना के दौरान हुआ है. हमलावर डेविन असॉल्ट रायफल और काले रंग की टैक्टिकल ड्रेस पहने चर्च में पहुंचा और प्रार्थना कर रहे लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. टेक्सास के गर्वनर ग्रेग एबॉट ने देर रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें नहीं पता कि वह संख्या बढ़ेगी या नहीं, लेकिन हमें पता है कि यह बहुत अधिक है.

गौरतलब है कि 1 नवंबर 2017 को अमरीका में न्यूयॉर्क के लोअर मैनहट्टन में एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में टक्कर मार कर कम से कम 8 लोगों की जान ले ली थी. इसमें कई लोग घायल हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.