बहनजी ने यूं किया अटलजी को याद

3769
अटल जी के साथ बसपा संस्थापक मा. कांशीरामजी और बसपा प्रमुख मायावती (फोटोः इंडियन एक्स्प्रेस)

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वाजपेयी अनेक मौकों पर पार्टी हित से ऊपर उठकर समाज व देशहित में काम करने वाले नेताओं में से एक थे.

सुश्री मायावती ने कहा- “वे देश के एक ऐसे नेता थे जो भारतीय जनसंघ व बाद में इसके नए अवतार बीजेपी में रहने के बावजूद व्यापक स्तर पर सम्मान की दृष्टि से देखे जाते थे. उन्होंने पार्टी व सरका में रहते हुए अनेक मौकों पर पार्टी हित से ऊपर उठकर समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का प्रयास किया.”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कवि मन के श्री वाजपेयी काफी प्रतिभावान व धनी व्यक्तित्व के मालिक थे. उनके बारे में कहा जाता था कि वे सही सोच वाले गलत पार्टी के नेता थे. बसपा प्रमुख ने कहा कि देश के सांसद, केंद्रीय मंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में भी उनके अमूल्य योगदान को लोग लगातार याद करते रहे हैं और आगे भी उन्हें इसके लिए याद करते रहेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री के पिछले कई सालों से सक्रिय राजनीति से दूर रहने का जिक्र करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि अगर वे स्वस्थ्य रहते तो भाजपा शायद कभी इतनी जनविरोधी, संकीर्ण, संकुचित, अहंकारी व विद्वेषपूर्ण नीति वाली पार्टी नहीं हो सकती थी जितनी की आज हर तरफ नजर आती है और जिससे देश में हर तरफ शांति व सद्भाव के बजाय हिंसा व अफरातफरी का माहौल है. इसलिए भी उन्हें व उनके कार्यकाल को लोग और भी ज्यादा याद करते रहे और आगे भी उन्हें इसलिए याद रखा जाएगा.

गौरतलब है कि इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने कल (16 अगस्त) पूर्व प्रधानमंत्री को देखने और हाल जानने के लिए एम्स भी पहुंची थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.