बिहार में फिर बन सकती है लालू यादव की सरकार!

1384

पटना। बिहार में बदलते सियासी घटनाक्रम में आने वाले दिनों में बड़ा राजनैतिक परिवर्तन देखने को मिल सकता है. राज्यसभा सांसद अली अनवर को पार्टी से निकालने के बाद शरद यादव को राज्यसभा में जद यू के नेता पद से हटा दिया गया है. वहीं अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे में पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों की नब्ज टटोलने के बाद दिल्ली लौटकर शरद यादव बड़ा फैसला कर सकते हैं.

जिस तरह से नीतीश कुमार और शरद यादव आमने-सामने आ गए हैं, उसमें अभी शरद यादव खेमे की कोशिश नीतीश कुमार और भाजपा गठबंधन की सरकार को गिराने की है. शरद खेमे के सूत्रों की माने तो यह खेमा बिहार में वापस लालू यादव और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की रणनीति पर काम भी करने लगा है. बिहार में राजद और कांग्रेस पार्टी को मिलाकर देखें तो यह बहुत मुश्किल भी नहीं दिख रहा है.

भाजपा के समर्थन से सरकार बनाते हुए नीतीश कुमार ने 131 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था. विश्वास मत के दौरान नीतीश के पक्ष में 131 और विपक्ष में 108 वोट पड़ें थे. 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत है. ऐसे में विपक्षी खेमा जिसमें लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी है, उसमें अगर शरद यादव खेमे से 14 से 15 विधायक आ जाते हैं तो एक बार फिर बिहार का राजनैतिक परिदृश्य बदल सकता है.

खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

एक बार बिहार विधानसभा में दलों की स्थिति पर नजर डालें तो यह मुश्किल नहीं लगता.
बिहार विधानसभा में दलों की स्थिति इस प्रकार है.

कांग्रेस- 27
भाजपा- 53
जनता दल (यू)- 71
राष्ट्रीय जनता दल- 80
राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी- 2
लोक जन शक्ति पार्टी- 2
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट)(लिबरेशन)- 3
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)- 1
निर्दलीय- 4

हालांकि सारा दारोमदार शरद यादव पर है. यह देखना होगा कि शरद यादव के साथ जनता दल के कितने विधायक खड़े होते हैं. बिहार के इस पूरे राजनैतिक परिदृश्य में कम्यूनिस्ट पार्टी के 3 और 4 निर्दलीय विधायकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो सकती है.

2 COMMENTS

    • आपसे आग्रह है कि आप हमारी वेबसाइट https://www.dalitdastak.com पढ़ते रहिए। साथ ही हमारा यू-ट्यूब चैनल देखते रहिए और उसको सब्सक्राइब करिए। आप इस लिंक पर जाकर हमारे यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
      https://www.youtube.com/c/dalitdastak

      दलित दस्तक मैगजीन को सब्सक्राइब करने के लिए आप इस लिंक पर जाकर सदस्यता ले सकते हैं। https://www.dalitdastak.com/subscription-plan

      या फिर हमारे खाते में सीधे पैसा जमा कर भी आप मैगजीन के सदस्य बन सकते हैं। खाता विवरण-

      DALIT DASTAK
      A/C- 1518002100509028
      PUNJAB NATIONAL BANK
      IFSC- PUNB0151800

      सदस्यता शुल्कः एक साल के लिए- 430/- दो साल- 800, आजीवन- 6000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.