तीसरे मोर्चे के लिए दिल्ली पहुंचे केसीआर, अखिलेश और मायावती से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थर्ड फ्रंट के गठन को लेकर केसीआर ने सोमवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा रविवार को उड़ीसा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात कर चुके हैं. राव ने कहा इस मुलाकात के परिणामों को लेकर वह खासे उत्साहित हैं.

टीआरएस के दिल्ली कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को राव दिल्ली आ गए थे, 25 दिसंबर को पूरा दिन केसीआर ने अपने घर पर लगातार बैठकें करके गुजारा. बुधवार को उनकी मुलाकात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती से हो सकती है. मंगलवार को पूरी दिन राव की अखिलेश और मायावती से मुलाकात को लेकर अटकलें लगती रहीं. लेकिन देर शाम तक मुलाकात नहीं हो सकी.

अखिलेश लखनऊ में थे और मायावती के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक दोनों की मुलाकात के लिए समय तय नहीं है. बसपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि बहनजी दिल्ली में ही हैं लेकिन अब तक राव की ओर से मुलाकात के लिए कोई जानकारी नहीं आई है.

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा अखिलेश यादव के कई कार्यक्रम लखनऊ में लगे हैं और उनका फिलहाल दिल्ली आने का कोई प्रोग्राम नहीं है. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में टीआरएस की शानदार जीत के बाद उत्साह से लवरेज राव दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली आए हैं और बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक मुलाकात का कार्यक्रम है.

गुजरे कल राव ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा था कि वह गैर भाजपा और गैर कांग्रेस गठबंधन के लिए विभिन्न दलों के साथ बातचीत का दौर जारी रखेंगे. राव ने कहा था कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए जल्द ही वह एक ठोस कार्ययोजना का ऐलान करेंगे.

Read it also-राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के लिए विधानसभा चुनाव के नतीजों के क्या मायने है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.