गीत गाता चल और क्रांती जैसी सूपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सारिका ठाकुर आज बेघर होने की कगार पर हैं. कमल हासन की एक्स वाइफ इन दिनों मुबंई में उनके जुहू स्थित फ्लैट पर चल रहे विवाद में उलझी हुई हैं. यह फ्लैट उसी बिल्डिंग में है जिसमें गोविंदा और विवेक ओबरॉय जैसे स्टार्स भी रहते हैं.
सारिका का कहना है कि यह फ्लैट उन्होने अपने पैसों से खरीदा था लेकिन उनकी माँ ने मरने से पहले उस फ्लैट के साथ-साथ अपनी सारी संपत्ति डॉक्टर विक्रम ठक्कर के नाम कर दी. खबरों के मुताबिक सारिका कमल हासन से अलग होने के बाद से ही मुंबई में एक किराए के मकान में रह रहीं थीं और अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होने अकेले अपनी दोनो बेटियों (श्रुति और अक्षरा) की पर्वरिश के दौरान अपने संधर्श के बारे में बताया. ऐसे में मकान का विवाद उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी कर रहा है.
गौरतलब है कि इस मामले में सारिका ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान से मदद की गुहार लगाई है. इस बात की सलाह उन्हें उनकी करीबी दोस्त और आमिर खान की कज़न (इमरान खान की मां) ने दी थी. सारिका का कहना है कि अमिर इस बात की गंभीरता को समझते हुए उनकी मदद ज़रूर करेंगे.
पीयूष शर्मा
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 10 नहीं, करीब 20 लाख आदिवासी हो सकते हैं ज़मीन से बेदखल - February 23, 2019
- दलित ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कार्यकर्ता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दिखाएंगे काले झंडे - February 23, 2019
- नगीना सीट से चुनाव लड़ सकती हैं मायावती, सीटों के बंटवारे के बाद अटकलें तेज - February 22, 2019