तो क्या मायावती के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं राहुल गांधी

1951

भारतीय जनता पार्टी भले ही इस पर चुटकी ले रही है कि पीएम प्रत्याशी बनने की घोषणा के अगले ही दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना हाथ खींच लिया है, लेकिन असल में ऐसा कर राहुल गांधी ने एक दूरदर्शी नेता का काम किया है. दरअसल कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष राहुल गांधी को अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने का फैसला किया. पार्टी ने यह भी कहा कि वह विपक्षी पार्टियों के बीच पीएम उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने की कोशिश करेगी. लेकिन वहीं मंगलवार 24 जुलाई को खुद राहुल गांधी ने संकेत दिए कि अगले लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में भाजपा और आरएसएस की सरकार बनने से रोकने के लिए कांग्रेस हर मुमकिन और जरूरी कदम उठाएगी.

हालांकि राहुल गांधी ने पीएम बनने की संभावना से इंकार नहीं किया और अगर कांग्रेस पार्टी मजबूत बनकर उभरती है तो जाहिर है कि प्रधानमंत्री पद पर सबसे बड़ा दावा राहुल गांधी का ही होगा. लेकिन राहुल गांधी ने यह भी साफ किया कि जरूरत पड़ने पर कांग्रेस किसी भी ऐसी सरकार को समर्थन देगी जो भाजपा और आरएसएस की सरकार या उसके द्वारा समर्थित किसी सरकार को बनने से रोक सके. राहुल गांधी का यह फैसला एक सोचा समझा फैसला है, जिसके अपने राजनीतिक मायने हैं.

हाल ही में दिल्ली में सौ से ज्यादा महिला पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसी महिला को पीएम के रूप में स्वीकार करने की संभावना पर हामी भरी. राहुल ने कहा कि भाजपा-आरएसएस की सरकार या उसके द्वारा समर्थित किसी भी सरकार को बनने से रोकने के लिए वह हर मुमकिन कदम उठाएंगे और जो भी जरूरी होगा वह करेंगे. ऐसे में

अभी कोई यह दावे से नहीं कह सकता कि 2019 चुनाव के बाद क्या स्थिति बनेगी. कांग्रेस और राहुल गांधी का एकमात्र लक्ष्य भाजपा को रोकना है. कई और विपक्षी दल भी यह दावा करते हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी हर संभावना पर सोच रही है. चुनाव बाद जो स्थिति बनेगी उसमें कौन कहां खड़ा होगा, अभी से इसका कयास लगाना संभव नहीं है. लेकिन कांग्रेस से इतर जो सबसे बड़ा नाम सामने आ रहा है वह बसपा प्रमुख मायावती और तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी का नाम है. हालांकि बंगाल से होने के कारण ममता बनर्जी का दावा कमजोर हो सकता है. और अन्य सहयोगी दलों की मदद से मायावती का दावा मजबूत हो सकता है. वर्तमान हालात में मायावती के साथ देवेगौड़ा की जेडीएस, अभय चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल और सपा के अखिलेश यादव खड़े हैं. एक दलित और महिला के तथ्य को साथ देखा जाए तो बसपा प्रमुख मायावती को इसका फायदा मिल सकता है.

Read it also-राहुल ने ली पीएम मोदी की झप्पी, सरकार पर जमकर बरसें

दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.