विमान में देरी से महिला ने एयरपोर्ट पर ही केंद्रीय मंत्री को सुना दी खरी-खोटी

kj-alphons

नई दिल्ली। इम्फाल एयरपोर्ट से एक महिला यात्री ने केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को जमकर लताड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल हुआ यह कि महिला यात्री जो पेशे से डॉक्टर है उसे फ्लाइट से पटना जाना था. लेकिन वीवीआईपी मूवमेंट के चलते विमानों को उड़ान भरने में देरी हो रही थी. इस बात को लेकर महिला भड़क गई और उसने मंत्री को खरी-खोटी सुनाना शुरु कर दिया.

महिला के अनुसार उसे किसी करीबी की मृत्यु के बाद अचानक पटना जाना था. 2:45 बजे की फ्लाइट होने की बावजूद वीवीआईपी आगमन शेड्यूल हो जाने की वजह से विमान समय से उड़ान नहीं भर सके. महिला ने मंत्री से बताया कि उसने इसके लिए छुट्टी ली है और घरवालों को भी बताया है कि उसकी फ्लाइट 2:45 बजे की है.

महिला बोलते-बोलते अचानक रोने लगी और मंत्री से कहा कि अगर मैं वक्‍त पर नहीं पहुंची तो परिवारवाले अंतिम संस्‍कार कर देंगे. मंत्री इस दौरान कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं दिखे. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि बस वीवीआईपी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. महिला ने अल्फोंस से लिखित में देरी का कारण बताने को कहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.