आईसीसी U19 वर्ल्‍डकप की देन विराट, गब्बर और हिटमैन

नई दिल्ली। आईसीसी अंडर 19 वर्ल्‍डकप इसी माह से न्‍यूजीलैंड में प्रारंभ होने जा रहा है. मुंबई के प्रतिभावान बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ के नेतृत्‍व में भारतीय टीम भी इस महत्‍वपूर्ण टूर्नामेंट में भाग लेगी. जूनियर स्‍तर के इस टूर्नामेंट के भविष्‍य के खिलाड़ी तैयार करने के लिहाज से खास माना जाता है. भारतीय जूनियर टीम वर्ष 2000, 2008 और 2012 में इस टूर्नामेंट में चैंपियन रही है जबकि दो बार वर्ष 2006 और 2016 में उसे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा था. वर्ष 2016 में बांग्‍लादेश में हुए अंडर-19 वर्ल्‍डकप में टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन उसे वेस्‍टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय क्रिकेट के लिहाज से बात करें तो कई खिलाड़‍ियों को इस टूर्नामेंट ने उच्‍च स्‍तर के क्रिकेट का अच्‍छा प्‍लेटफॉर्म दिया है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली सहित तीन प्रमुख प्‍लेयर्स को आईसीसी अंडर19 वर्ल्‍डकप की ही देन माना जा सकता है. विराट, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने U19 वर्ल्‍डकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए हर किसी का ध्‍यान खींचा और फिर सीनियर टीम में स्‍थान बनाते हुए सफलताएं अर्जित कीं. ये तीनों खिलाड़ी इस समय भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम का हिस्‍सा हैं. विराट तो वर्ष 2008 में आईसीसी U19 वर्ल्‍डकप की चैंपियन रही भारतीय टीम के कप्‍तान थे. आइए डालते हैं, इन तीनों खिलाड़‍ियों के आईसीसी U19 वर्ल्‍डकप के प्रदर्शन पर नजर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.