‘सीता का अपहरण राम ने किया’, जांच का आदेश

971
प्रतीकात्मक फोटो

अहमदाबाद। ‘सीता का अपहरण राम ने किया’, इस बात को सुनकर सब हैरान हैं. लेकिन सच जानतक हैरानी और बढ़ सकती है. इस बात को लेकर मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. यहां तक की सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है. हालांकि इसको लेकर जांच भी जारी है.

दरअसल मामला यह है कि गुजरात राज्य स्कूल पाठ्य पुस्तक बोर्ड (जीएसएसटीबी) ने कक्षा बारहवीं की पाठ्य पुस्तक में हुई इस गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया है कि ‘सीता का अपहरण राम ने किया.’ गुजरात में कक्षा बारहवीं की पाठ्य पुस्तक के अनुसार सीता का ‘अपहरण’ राम ने किया था. बोर्ड ने कहा है कि संस्कृत से अंग्रेजी में अनुवाद के दौरान ऐसी गडबड़ी हुई है और इसकी जांच करायी जाएगी.

कक्षा बारहवीं के अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों की पाठ्यपुस्तक में यह भयंकर गलती हुई है. जीएसएसटीबी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन पेठानी ने दावा किया कि ‘त्याग’ शब्द का अंग्रेजी में अपहरण (एबडक्टेड) अनुवाद किया गया जबकि यह परित्याग (एबनडंड) होना चाहिए था. इस गलती की फौरन सुधार की जाएगी. हालांकि यह बात जगजाहिर है कि सीता का अपहरण रावण ने किया था.

Read Also-यूपी उपमुख्यमंत्री का सीता माता पर विवादित बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.