राज्यपाल ने छुआ महिला पत्रकार का गाल, पत्रकार ने ली जमकर खबर

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने एक प्रेस कांफ्रेस में एक महिला पत्रकार के सवाल का जवाब देने की बजाय उसका गाल छू लिया. राज्यपाल के इस कदम से बवाल हो गया है. ‘डिग्री के लिए सेक्स’ केस में आरोपी महिला के बयान पर घि‍रे बनवारी लाल पुरोहित ने 17 अप्रैल को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई थी. इस प्रेस कॉन्फेस में तब सब चौंक गए जब एक महिला पत्रकार के सवाल पर राज्यपाल ने जवाब देने के बजाय उसके गाल सहला दिए.

राज्‍यपाल की इस हरकत से महिला पत्रकार काफी असहज हो गईं. राज्‍यपाल के ऐसा करने के बाद महिला पत्रकार लक्ष्मी सुब्रमण्यम ने सोशल मीडिया के जरिए इस हरकत का विरोध किया. इसके साथ ही उन्‍होंने एक मैगजीन के लिए 630 शब्दों का आर्टिकल लिखा, जिसमें राज्‍यपाल के ऐसा करने को दुखद और गलत बताया है. महिला पत्रकार ने ट्वीट किया कि, ‘मैंने अपना चेहरा कई बार धोया, लेकिन मैं इस भाव से छुटकारा नहीं पा रही. राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मैं काफी गुस्‍से में हूं. ये हो सकता है आपके लिए प्रोत्‍साहन का तरीका और दादाजी जैसा रवैया हो, लेकिन मेरे लिए आप गलत हैं. ये अव्‍यवहारिक रवैया है. किसी भी अंजान को उसकी सहमति के बिना छूना, खास तौर से महिला को, ये गलत है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.