बसपा से बर्खास्त नसीमुद्दीन सिद्दीकी होंगे कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी में कद्दावर नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक सिदद्की 22 फरवरी यानि कल कांग्रेस में शामिल होंगे. सिद्दीकी के समर्थकों की माने तो इस दौरान उनके साथ करीब एक दर्जन पूर्व सांसद और विधायक भी कांग्रेस का दामन थामेंगे. दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में सिद्दीकी के पार्टी में शामिल होने के वक्त कांग्रेस के महासचिव और यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद रहेंगे.

एक वक्त में बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर और बसपा प्रमुख मायावती के बेहद करीब रहे सिद्दीकी को मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बसपा से बाहर कर दिया था. इससे पहले ही विधानसभा चुनाव में बसपा की हार के लिए तमाम नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा गलत लोगों को टिकट दिलवाए जाने की बात से नाराज थे. बसपा के खराब प्रदर्शन के लिए भी सिद्दीकी के गलत टिकट वितरण को ही जिम्मेदार ठहराया गया था.

बसपा से निकाले जाने के बाद सिद्दीकी ने मायावती पर पलटवार करके कई आरोप लगाए थे. उन्होंने मायावती के साथ बातचीत के रिकार्डिंग भी जारी की थी और आरोप लगाया था कि इसमें मायावती उनसे पैसे पहुंचाने की बात कर रही हैं. हालांकि उस टेप में ऐसा कुछ भी नहीं था. बसपा से निकाले जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा नाम से एक मोर्चा बनाया था और बसपा से निकाले गए लोगों को एकजुट कर रहे थे. लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने के बाद आखिरकार उन्होंने कांग्रेस का दामन थामने का फैसला किया है. हालांकि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के बीच सिद्दीकी की कोई खास पकड़ नहीं है और वह जननेता नहीं है. ऐसे में कांग्रेस को सिद्दीकी से बसपा की कमजोरी पता करने के अलावा कोई और फायदा होने की उम्मीद कम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.