खुला जॉब का पिटारा, जानिए क्या है खास

रायपुर। जिला रोजगार कार्यालय के प्लेसमेंट कैंप में सोमवार को 2 हजार से ज्यादा लोगों को निजी क्षेत्रों में काम करने का मौका मिला. नौकरी मिलने से युवाओं के चेहरे खिल उठे. दूर-दूर से आए हुए कुछ ग्रामीणों को महज 12 वीं तक की पढ़ाई में ही 10 हजार रुपए वेतन में जॉब का सुनहरा अवसर मिला. तीन घंटे तक चले प्लेसमेंट कैंप में सबसे ज्यादा युवतियां पहुंचीं. टेली कॉलर से लेकर ऑफिस मैनेजर बनने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. जिला रोजगार कार्यालय की ओर से आयोजित प्लेसमेंट कैंप में 2200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. पहले 15 निजी कंपनियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद दो और कंपनियों के जुड़ने के बाद युवाओं को अवसर प्रदान किया गया.

न्यू शांति नगर में सुबह से रजिस्ट्रेशन के लिए भीड़ उमड़ी रही. 2200 पदों के लिए सबसे ज्यादा युवतियों ने उपस्थिति दर्ज कराई. पहली पाली में दोपहर 12 बजे तक 35 युवतियां साक्षात्कार में शामिल हुईं.

रोजगार के लिए आयोजित प्लेसमेंट कैंप में पहली बार आकर नौकरी मिलने से ज्यादातर युवा खुश दिखे. शिवानंद नगर से पहुंची सुप्रिया कोसरिया ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. प्लेसमेंट कैंप में एक बड़ी कंपनी ने नौकरी पक्की की. सुप्रिया ने बताया कि कुछ महीने पहले ही पढ़ाई पूरी की थी. अब बेहतर अवसर मिला. अस्मिता दीक्षित निवासी शंकर नगर ने बीई करने के बाद ऑफिस मैनेजमेंट की नौकरी मिलने की बात कही. अस्मिता ने बताया कि वह ऑनलाइन कंसलटेंसी कंपनियों के जरिए प्रयास में लगी थी, लेकिन प्लेसमेंट कैंप आने पर एक ही बार में चयन हो गया.

टेली कॉलर का काम करने दिव्यांग भी दूर-दूर से पहुंचे. पचेड़ा से आए जीतेंद्र सोनवानी 12 वीं पास करने के बाद टेली कॉलर बनने बायोडाटा दिया, कंपनी ने एक हफ्ते में जॉइनिंग की गारंटी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.