पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ को समन भेज सकता है ईडी

659

अमिताभ बच्चन और उनके परिवार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पनामा पेपर्स मामले में भेजे गए नोटिस का जवाब सौंप दिया है. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में शीघ्र ही उन्हें समन भेजा जा सकता है.

मनी लांड्रिंग विरोधी एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि कुछ समय पहले बच्चन परिवार को नोटिस जारी किया गया था. उनसे आरबीआइ के लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (एलआरएस) के तहत अपने विदेशी रेमिटेंस के बारे में बताने के लिए कहा गया था.

अधिकारियों ने बताया कि ईडी को विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत भेजे गए नोटिस का जवाब मिल गया है. जांच के तहत शीघ्र ही समन भेजा जा सकता है. पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ बच्चन का नाम आया था. आयकर विभाग भी उनके खिलाफ जांच कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.