सुलेमानिया। रविवार को ईरान-इराक बॉर्डर के पास 7.3 तीव्रता वाला भूकंप आया है. इस भूकंप में कम से कम 164 लोगों की मौत हो गई और 1600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कई लोग अब भी इमारतों के मलबे में दबे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र इराकी शहर हलबजा से 31 किलोमीटर दूर था. स्थानीय मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप में अब तक करीब 164 लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप की वजह से दोनों देशों में काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि भूकंप में करीब 1600 से ज्यादा लोगों के घायल हैं. भूकंप रविवार रात 9.18 मिनट पर आया जिसकी गहराई 15 मील थी.
ईरानी टीवी के मुताबिक, भूकंप से ईरान के कई स्थानों पर बिजली भी बाधित हुई है, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है. कुर्दिश टीवी का कहना है कि इराकी कुर्दिस्तान में कई लोग भूकंप की वजह से अपने घरों को छोड़कर जान बचाकर भाग गए हैं. हालांकि अभी वहां से जानमाल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं मिली है.
पांच साल पहले भी ईरान-इराक में दो बड़े भयानक भूकंप आए थे जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान गई थी. अगस्त 2012 में भी ईरान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में दो जबर्दस्त भूकंपों में करीब 250 लोग मारे गए और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- आम चुनाव 2019: चुनावी समर में इसबार कई बड़े चेहरे नजर नहीं आएंगे - February 23, 2019
- SP-BSP गठबंधन: जानें, क्यों 2014 के फॉर्म्युले को सीट शेयरिंग में नहीं दी जगह, यह है वजह - February 23, 2019
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 10 नहीं, करीब 20 लाख आदिवासी हो सकते हैं ज़मीन से बेदखल - February 23, 2019