दीक्षाभूमि और ड्रैगन पैलेस को नागपुर प्रशासन ने पर्यटन सूची से हटाया

Deeksha bhumi

नागपुर। नागपुर की दीक्षाभूमि पर पहुंचना सभी के लिए सौभाग्य की बात होती है. ये वो जगह है जहां पर लाखों लोग आकर बाबासाहेब अम्बेडकर की धम्म क्रांति को नमन करते हैं. और उनकी प्रेरणा से लाखों लोगों की जिंदगी में एक नई उर्जा का संचार होता है. लेकिन नागपुर के कलेक्टर साहब को दीक्षाभूमि से कोई लेना देना नहीं है. उनकी मनुवादी सोच ने साफ कर दिया है कि जो संघ को पसंद हो वही करेंगे.

दरअसल, नागपुर कलेक्टर की अधिकृत बेबसाइट nagpur.nic.in पर जिन पर्यटन स्थलों का ब्योरा दिया गया है. उसमें दीक्षाभूमि और ड्रेगन पैलेस जैसे ऐतिहासिक जगहों का नाम नदारत है. बेबसाइट के जरिए कलेक्टर साहब ने नागपुर आये लोगों से गुजारिश की है कि अगर घूमना हो तो संघ मुख्यालय घूम कर आईए. यहां के सुन्दर बगीचे और तालाब को देखिए. लेकिन दीक्षाभूमि और ड्रेगन पैलेस के नाम पर जिले की सरकारी बेबसाईट ने कोई जिक्र नहीं किया है.

यानि बौद्ध धर्म को मानने वाले और बाबासाहेब को चाहने वालों के लिए नागपुर प्रशासन के दिल में कोई जगह नहीं है. लोकतंत्र को शर्मसार कर देने वाले नागपुर हुक्मरान को इतनी भी खबर नहीं कि महाराष्ट्र सरकार ने दीक्षाभूमि को क्लास “ए” पर्यटन स्थल का दर्जा दे रखा है. नागपुर शहर के सभी धार्मिक व पर्यटन क्षेत्रों में यह पहला स्थल है. जहां इसे ‘ए’ क्लास का दर्जा हासिल हुआ है. खैर कलेक्टर साहब को कौन समझाए. कि इनके चाहने या न चाहने से देश की संस्कृति नहीं बदलती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.