‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के दौर में हल खींच रही हैं बेटियां

भोपाल। एकतरफ सरकार बेटियों को पढ़ाने, बचाने के लिए अभियान छेड़ती है तो वही दूसरी ओर इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. यह घटना मध्यप्रदेश राज्य के सीहोर ज़िले के बसंतपुर पांगड़ी गांव का है. रविवार को समाचार एजेंसी एएनआई ने कुछ तस्वीरें जारी की जिसमें एक किसान बैल की जगह बेटियों से खेत की जुताई कराता नज़र आ रहा है. सरदार बारेला नाम के इस किसान का कहना है कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह बैल खरीद सके और उनका पालन पोषण कर सकें. उनका कहना है कि आर्थिक तंगी की वजह से उनकी 14 वर्षीय बेटी राधिका और 11 वर्ष की कुंती को कक्षा आठ के बाद अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी है.

मीडिया में तस्वीरें आने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में ज़िले के जनसंपर्क अधिकारी आशीष शर्मा का कहना है कि प्रशासन मामले को देख रहा है. सरकारी योजनाओं के मुताबिक उस किसान की उचित मदद की जाएगी.
शर्मा ने कहा कि किसान को निर्देश दिया गया है कि इस तरह के कामों में वह बच्चों को शामिल न करे

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, विपक्ष ने इस मामले को लेकर प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का गृह ज़िला है. ये बहुत ही शर्मनाक तस्वीर है. मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि राज्य में किसानों की दुर्दशा किस तरह से दूर की जाए.
वहीं भाजपा नेता आलोक संजर ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि किसान सरपंच से बात करे, उसकी हरसंभव मदद करने की कोशिश की जाएगी.

बता दें पिछले महीने शुरू हुए किसान आंदोलन के बाद से प्रदेश में अब तक 51 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. इसमें सबसे ज़्यादा 11 किसान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ज़िले सीहोर के हैं जहां से वर्तमान तस्वीरें सामने आ रही हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.