हरामी व्यवस्थाः बाइक चलाने के कारण दलित को सरपंच के भाईयों ने पीटा

प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल। घोड़ी चढ़ने के बाद अब बाइक चलाने पर एक दलित युवक की पिटाई की घटना सामने आई है. प्राप्त खबर के मुताबिक मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला में एक दलित को बाइक चलाने के कारण पीटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दलित लड़के का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने सरपंच के घर के सामने से बाइक चलाते हुए गया था.

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार जिले से लगभग 60 किलोमीटर दूर धरमपुरा में 30 वर्षीय दलित को उंची जाति के लोगों ने जमकर पीट दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर सरपंच के बड़े भाई के घर के पास से गुजर गया. दलित व्यक्ति का बाइक पर सवार होकर सरपंच के बड़े भाई के घर के सामने से निकलने के बाद वे लोग बौखला गए और लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे.

जमीन पर बैठा कर…

प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामसेवक झा ने बताया कि 21 जून को सरपंच के बड़े भाई विनोद कुर्मी ने अपने दो भाइयों और पड़ोसी दिनेश यादव के साथ मिलकर सामूहिक तौर पर दलित शख्स दयाराम की कथित तौर पर पिटाई कर दी. झा ने बताया कि पीड़ित दयाराम ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की. घटना का वीडियो भी 23 जून को वायरल हुआ जिसमें सरपंच हेमंत कुर्मी का भाई विनोद कुर्सी पर बैठा है और वह जमीन पर बैठे दयाराम के साथ मारपीट कर रहा है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर कल रात गांव से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-हरामी व्यवस्थाः दलित दुल्हा के घोड़ी चढ़ने पर मचा बवाल, पुलिस ने निकलवाई बारात

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.