गुजरात में उना आंदोलन की कमान संभालने वाले जिग्नेश मेवाणी अब मनुस्मृति फूंकने की तैयारी में है. मेवाणी ने घोषणा की है कि 6 दिसंबर को जयपुर हाईकोर्ट में मनुस्मृति जलाया जाएगा. बताते चलें कि जयपुर हाई कोर्ट के परिसर में मनु की मूर्ति लगी हुई है. जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि दलित आदोलन का संदेश पूरी दुनिया को देने के लिए बाबासाहेब के परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को देश भर के दलित राजस्थान में एकत्र होकर जयपुर हाईकोर्ट तक मार्च करेंगे.
इस दौरान दलित समाज के लोग कोर्ट परिसर में स्थापित मनु की मूर्ति के सामने मनु स्मृति जलाएंगे. मेवाणी ने यह बात शनिवार को लखनऊ में आयोजित अम्बेडकर महासभा में आयोजित कार्यक्रम में कही. गौरतलब है कि दलित संगठन काफी पहले से जयपुर हाईकोर्ट में मौजूद मनु की मूर्ति को वहां से हटाने की मांग करते रहे हैं. दलित संगठनों का तर्क रहता है कि जब देश संविधान से चलता है तो एक राज्य के उच्च न्यायालय में मनु की मूर्ति स्थापित होना कितना जायज है?
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- बहन जी ने गुरू रविदास जी की जयन्ती पर दी बधाई - February 19, 2019
- डॉ.मुकेश गौतम को साहित्य अकादेमी पुरस्कार - February 18, 2019
- शहादत ताक पर रख चुनाव प्रचार में जुटी है सत्ताधारी दल - February 18, 2019