दलितों को जगाने बिहार में घूम रही है दलित चेतना रथयात्रा

3117

गोपालगंज। भारत भर में दलित समाज के लोग अपने ऊपर हो रहे अन्याय से परेशान हैं. जाहिर सी बात है, इससे बचने और मुकाबला करने के लिए समाज के लोगों को सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक आधार पर सजग होना होगा. जगह जगह पर तमाम अम्बेडकरी संगठन और वंचित समाज के जागरूक लोग पीछे छूट गए लोगों को जगाने की कोशिश करने में जुटे हैं.

बुद्धभूमि बिहार के गोपालगंज से इसी कोशिश के तहत एक रथयात्रा की शुरुआत की गई है. 11 फरवरी को शुरू हुई यह रथयात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों में वंचित समाज के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का काम करेगी. इस रथ यात्रा को “बिहार दलित चेतना रथ यात्रा” का नाम दिया गया है. यह यात्रा जिले के जय भीम फाउंडेशन के जरिए निकाली गई है. दलित चेतना रथयात्रा का उद्देश्य बिहार के अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों में सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति पर चेतना लाना है.

यात्रा को शहर के वरिष्ठ डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने नीला झंडा दिखाकर रवाना किया. मनोज कुमार रंजन, डाक्टर रंजय कुमार पासवान एवं चंदन अम्बेडकर को यात्रा को सफल करने के लिए शुभकामनाएं दी. गोपालगंज से निकली यह चेतना रथयात्रा सिवान, छपरा, मोतिहारी, बेतिया, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी विभिन्न जिलों में जाएगी. 23 मार्च 2018 को पटना में इसका समापन होगा.

3 COMMENTS

  1. यह कार्य हमें बहुत पहले शुरुआत कर देनी चाहिए थी लेकिन देर आए दुरुस्त आए मुझे इस बात की बहुत खुशी हो रही है कि आए दिन किसी न किसी धार्मिक कार्य के लिए रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है लेकिन यह पहली मौका मैं देख रहा हूं यहां पर दलित चेतना रथ यात्रा का आगाज हुआ है आई प्राउड ऑफ यू

  2. Sir Mai bhi is Sanshthan se jurna chahta hoo, Kripya margdardhan Kare. My address – At+P.O.- Basopatti ( Near Bus Stand ), Pin – 847225 ( BIHAR )
    Contact No.- 9102382162, 9934242162.

    • राघवेन्द्र जी, जय भीम।
      आपने दलित दस्तक की हमारी वेबसाइट पर कमेंट करते हुए जुड़ने की इच्छा जताई थी। आपका स्वागत है। आप खबरें dalitdastak@gmail.com पर ईमेल भेजते रहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.