लखनऊ। यूपी के डीजी होमगार्ड डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला ने अयोध्या में राममंदिर बनाने की शपथ ली है. एक अधिकारी के द्वारा राम मंदिर बनवाने के लिए शपथ लेने की घटना सामने आने के बाद सरकार और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. उनके इस बयान की केंद्रीय और यूपी की आईपीएस असोसिएशन ने निंदा की है.
शुक्ला 1982 बैच के आईपीएस अफसर हैं और अगस्त, 2018 में रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी होने के बावजूद उन्होंने यह शपथ सार्वजनिक रूप से क्यों ली? लोग कह रहे हैं कि कहीं रिटायरमेंट के बाद डॉ. सूर्य कुमार राजनीति की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं? राम मंदिर के संकल्प को उनके राजनीति में संभावित एंट्री से भी जोड़ा जा रहा है.
डीजी (फायर सर्विस) प्रवीण सिंह के बाद वह सबसे वरिष्ठ अफसर हैं. तीन साल से डीजीपी की कुर्सी के लिए उनका नाम चर्चाओं में रहा. कुछ दिन पहले भी जब डीजीपी ओपी सिंह के केंद्र से रिलीव होने में अड़चने आईं थीं, तब भी सूर्य कुमार शुक्ला का नाम काफी चर्चा में आ गया था, लेकिन उन्हें फिर निराशा ही हाथ लगी.
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- अर्ध सैनिक बलों को पूर्ण सैनिक के सम्मान के लिए भी लड़ना होगा- रवीश कुमार - February 15, 2019
- शहीद के परिवार को कांग्रेस सरकार का 1 करोड़, भाजपा ने दिया 25 लाख - February 15, 2019
- पूर्व नक्सली ने कहा, ‘अर्बन नक्सलियों की हैसियत नहीं कि PM की हत्या की साजिश रचें’ - February 14, 2019