मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा के लिए आने वाला चुनाव काफी मुश्किल भरा होने वाला है. शिवसेना जहां भाजपा से खार खाई हुई है तो अब दो प्रमुख पार्टियों ने भी भाजपा के खिलाफ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने अगला विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है. बीते कुछ दिनों से दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बातचीत के लिए बैठकों का दौर जारी था जिसपर गुरुवार देर शाम मुहर लग गई है.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के आवास पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण और राज्य में एनसीपी प्रमुख सुशील तटकरे के बीच हुई बैठक के बाद यह एलान किया गया है. सीटों की साझेदारी को लेकर बातचीत के लिए दोनों दल फिर से बात करेंगे. इससे पहले बुधवार को ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि देश में कांग्रेस ही वो पार्टी है जो बीजेपी को चुनौती दे सकती है. महाराष्ट्र के दिग्गज नेता ने यह भी कहा कि कांग्रेस के अच्छे दिन जल्द लौटने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ करते हुए पवार ने कहा कि राहुल गांधी खुद को तेजी से बदल रहे हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि कांग्रेस फिर से मजबूती के साथ वापसी करेगी. एनसीपी और कांग्रेस इससे पहले भी महाराष्ट्र में और केंद्र में मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं.
चुनाव से पहले ही कांग्रेस और एनसीपी द्वारा गठबंधन की घोषणा भाजपा को परेशान करने वाली खबर है. क्योंकि महाराष्ट्र में पहले ही एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं, ऐसे में विपक्षी पार्टियां का एक साथ आना बीजेपी की दिक्कतों को और बढ़ा सकता है. शिवसेना पहले ही एलान कर चुकी है कि वो 2019 के आम चुनाव में एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी.
करण
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- अलीगढ़ में फूंके गए आतंकवादियों के पुतले - February 17, 2019
- अर्ध सैनिक बलों को पूर्ण सैनिक के सम्मान के लिए भी लड़ना होगा- रवीश कुमार - February 15, 2019
- शहीद के परिवार को कांग्रेस सरकार का 1 करोड़, भाजपा ने दिया 25 लाख - February 15, 2019