राबड़ी के आवास पर सीबीआई छापे, तेजस्वी से चार घंटे पूछताछ

पटना। सीबीआई ने एक बार फिर से लालू यादव के परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आईआरसीटीसी घोटाले में सीबीआइ ने बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर मंगलवार को छापा मारा. इसके साथ ही लालू-राबड़ी के बेटे और पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव से तकरीबन चार घंटे तक पूछताछ भी की.

जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई आईआरसीटीसी द्वारा होटलों के रखरखाव को लेकर दिए गए टेंडर में अनियमितता को लेकर की गई है. लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए टेंडर घोटाला होने का आरोप है. इस मामले में जांच एजेंसी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्‍वी यादव से पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है. राबड़ी देवी इससे लगातार बचती रही थीं.

उन्‍हें कई बार समन भेजा गया था, लेकिन वह जांच अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुई थीं. आखिरकार उनसे पटना में ही पूछताछ की गई थी. सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर रहा है. गौरतलब है कि लालू यादव इन दिनों दिल्‍ली स्थित एम्‍स में बतौर कैदी इलाज करा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.