अम्बेडकर जुलूस के दौरान छात्रों में टकराव, पथराव और बमबाजी

इलाहाबाद। डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर देर शाम कैंडल मार्च के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जुलूस में शामिल छात्र ईश्वर डिग्री कॉलेज से लल्ला चुंगी, छात्रसंघ भवन होते हुए पीसीबी हॉस्टल के सामने नारेबाजी करते जा रहे थे तभी दूसरे गुट के छात्रों ने हॉस्टल से बाहर आकर विरोध किया.

छात्रों में मारपीट के बाद पथराव होने लगा. भगदड़ मच गई. एक गुट भारी पड़ा तो दूसरे गुट को भागना पड़ा. जुलूस निकाल रहे छात्रों ने मारपीट के बाद लल्ला चुंगी पर पथराव और फायरिंग कर दुकानें बंद करा दीं. भारी झड़प की सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ एसएसपी और सिटी एसपी भी वहां पहुंच गए. विश्वविद्यालय के आसपास नाकेबंदी कर दी गई. झड़प में दो छात्र हो गए हैं.

डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस की शाम को पंत और अंबेडकर छात्रावास समेत कई हॉस्टलों के छात्रों ने वॉयस ऑफ इंडिया के बैनर तले ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज से कैंडल मार्च निकाला. छात्र ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, प्रयाग स्टेशन, लल्ला चुंगी, केपीयूसी हॉस्टल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन होते हुए लक्ष्मी टॉकीज चौराहे की तरफ जा रहे थे. उन्हें विधि संकाय स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक जाना था.

छात्रों का हुजूम नारेबाजी करते हुए पीसीबी हॉस्टल के सामने पहुंचा तो कुछ छात्रों ने हॉस्टल से बाहर आकर नारेबाजी का विरोध किया. इस पर छात्रों के बीच झड़प होने लगी. मारपीट होने लगी तो हॉस्टल से बड़ी संख्या में छात्र बाहर आ गए. मारपीट के साथ ही पथराव होने लगा. बम धमाके भी हुए. अफरातफरी मच गई. पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. सड़क पर भगदड़ मच गई. दुकानों के शटर गिर गए.

खबर पाकर कर्नलगंज थाने की फोर्स पहुंची तो हॉस्टल के छात्र अंदर घुस गए. कुछ देर में एसएसपी शलभ माथुर, एसपी सिटी विपिन टाडा, सीओ कर्नलगंज दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ आलोक मिश्र, समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई. पुलिस फोर्स ने लाठियां पटक उपद्रवी छात्रों को खदेड़ा. छात्रों के दो गुटों के बीच तनाव को देखते हुए लल्ला चुंगी, बैंक रोड, केपीयूसी, जीएन झा, लक्ष्मी टॉकीज के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पथराव में घायल विधि छात्र वीरेंद्र कुमार और मृत्युंजय कुमार अस्पताल भर्ती है. इसके अलावा छह छात्र मामूली रूप से जख्मी हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.