बसपा सुप्रीमो मायावती आज बुंदेलखंड में करेंगी चुनावी रैली

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती शुक्रवार को बुंदेलखंड में चुनावी रैली करेंगी. हमीरपुर व जालौन लोकसभा की यह संयुक्त जनसभा जालौन में होगी. हमीरपुर व जालौन दोनों ही सीटें गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी के हिस्से में हैं.

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को भाजपा पर नरेंद्र मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम उम्मीदवार पूछकर जनता का बार – बार अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश की जनता इस सवाल का माकूल जवाब देगी. उन्होंने चुनाव आयोग पर पीएम पर मेहरबानी का आरोप लगाया है.

मायावती ने ट्वीट कर भाजपा व चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी एंड कंपनी के लोग यह कह कर कि मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, देश की 130 करोड़ जनता का बार-बार अपमान कर रहे हैं. ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? देश ने इसका तगड़ा व माकूल जवाब दिया था. आगे भी जनता जरूर माकूल जवाब देगी.

मायावती ने चुनाव आयोग पर पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मोदी पर आचार संहिता उल्लंघन के अनेक गंभीर आरोप हैं लेकिन वह पूरी तरह से आजाद व बेपरवाह घूम रहे हैं. इसीलिए मोदी ने महिला सम्मान व मर्यादाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है. वाकई बीजेपी व आरएसएस ने लाजवाब नेता पांच वर्ष तक देश पर थोपा.

read it also: महागठबंधन की रैली में कन्नौज पहुंचीं मायावती तो डिंपल यादव ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.