बसपा ने जारी की 42 नामों की तीसरी सूची

जयपुर। बसपा ने सोमवार रात 42 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की. इससे पहले 19 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. ऐसे में बसपा ने कुल 61 प्रत्याशियों घोषित किए हैं. इस सूची में जातीय समीकरणों व सोशल इंजीनियरिंग का प्रयास किया गया है, ताकि बसपा का प्रत्याशी बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे सकें.

उधर, ये सूची जारी करने वाले बसपा प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने कहा कि किसी भी दूसरे दल के साथ गठबंधन को तैयार नहीं है. इसकी ऑफिशियल घोषणा मंगलवार को कर दी जाएगी. गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल लगातार ये दावा कर रहे थे कि उनके द्वारा गठित तीसरे मोर्चे में बसपा भी शामिल होगी. इसके लिए यूपी में अंतिम दौर में वार्ता की जा रही हैं.

बसपा के घोषित उम्मीदवार

विधानसभा सीट     प्रत्याशी
सूरतगढ़ डूंगरराम गेदर
बीकानेर पश्चिम नारायण हरि लेगा
लूणकरणसर पवन कुमार ओझा
सुजानगढ़ सीताराम नायक
झुंझुनूं राजेश सैनी
मंडावा अनवर खां
गढ़ी चेतनलाल मइडा
बांसवाड़ा शांति देवी
बागीदोरा गणेशलाल कटारा
कुशलगढ़ छगनलाल पारगी
डूंगरपुर अमृतलाल आहारी
चौरासी विजयपाल रोत
सागवाड़ा दलजीत
चित्तौडगढ़ अल्लाउद्दीन खान
माण्डल शिवलाल गुर्जर
भीलवाड़ा शंकरलाल सैन
डीग- कुम्हेर प्रताप सिंह महरावर
नदबई जोगेंद्र सिंह अवाना
नगर वाजिब अली
वैर अतर सिंह पगारिया
बांदीकुई भागचंद सैनी
मालपुरा नरेंद्र सिंह आमली
करौली लाखन सिंह मीना
सपोटरा इंजीनियर हंसराम मीना
सवाई माधोपुर हंसराज मीना
सिकराय फैलीराम बैरवा
टोंक मोहम्मद अली
धौलपुर पं. किशनचंद शर्मा
बाड़ी रामहेत कुशवाह
अलवर रामगढ़ लक्ष्मण चौधरी
बयाना सुनील कुमार जाटव
झालरापाटन श्रीगयास अहमद
भरतपुर जसवीर सिंह
दौसा गोपाल मीना
निवाई बनवारी लाल बैरवा
बसेड़ी उदयवीर सिंह
अलवर ग्रामीण रिंकी शर्मा
तिजारा होशियार सिंह यादव
गंगापुर आर.के. मीना
चाकसू गजानंद खटीक

 

Read it also-छत्तीसगढ़ चुनाव में कहां खड़ी है बसप

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.