ग्वालियर में बसपा के कद्दावर नेताओं ने बिगुल फूंका

ग्वालियर। बसपा राज्य के प्रमुख स्थानों पर जाकर पार्टी को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. भोपाल के बाद ग्वालियर में पार्टी ने 2019 के लिए रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा किया. मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर पार्टी की गतिविधियां तेज दिख रही हैं. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामअचल राजभर ने कार्यकर्ताओं की बातें सुनी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जून को डॉ. भगवत सहाय मेडिकल सभागार आमखो कम्पू ग्वालियर मे जोन स्तरीय, जिला, विधानसभा एवं सेक्टर स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा व प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामअचल राजभर ने किया. इस दौरान रामअचल राजभर ने कहा कि देशभर में बदलाव की लहर चल रही है. हमारी पार्टी की पकड़ मजबूत हो रही है. हमें और भी तेजी से मिलकर काम करना होगा. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो के सपनों को साकार करना है.

इस मौके पर मध्य प्रदेश के बसपा प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों के साथ मिलकर पार्टी की बातों को बताएं. साथ ही लोगों की मदद भी करें. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ.अशोक सिध्दार्थ, भूपेन्द्र मौर्य, पी.एस मंडेलिया, मानसिंह कुशवाह, डीपी चौधरी, रामवीर सिंह कुशवाह, मनीष कत्रोलिया व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Read Also-बीजेपी को झटका देने वाले जस्टिस चेलमेश्वर के वो फैसले

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.