बसपा कार्यकर्ता की हत्या, हाल ही में गली का नाम रखा था अम्बेडकर मार्ग

चंद्रेश राव (लाल घेरे में)

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव चंद्रेश राव की हत्या कर दी गई है. घटना 27 दिसंबर को रात 10 और 11 के बीच घटी. कुछ गुंडे उनके घर पर आएं और गाली-गलौच करने लगे. इसके बाद बात बढ़ने लगी, जिस पर गुंडों ने लोहे की राड और डंडे से बसपा नेता पर हमला कर दिया. काफी चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. चंद्रेश राव के घर पहुंचे गुंडों की संख्या दस के करीब थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि साफ पता चल रहा था गुंडे मारपीट की नियत से ही आए हैं.

कुछ दिन पहले ही चंद्रेश राव ने इस गली का नाम अम्बेडकर मार्ग रखा था

58 वर्षीय चंद्रेश राव शुरुआत से ही बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता थे. एक वक्त में वह दिल्ली के प्रदेश सचिव के पद पर भी रह चुके थे. वर्तमान में भी वह पार्टी के लिए सक्रिय थे. रावजी दिल्ली के रनभोला थाना अंतर्गत बापरोला विहार में रहते थे. उनका विधानसभा क्षेत्र विकासपुरी थी. हाल ही में उन्होंने अपनी गली के सामने अम्बेडकर मार्ग लिखवाया था. कहा जा रहा है कि कुछ लोगों को इससे भी खुन्नस थी. इस पूरे घटनाक्रम में चंद्रेश राव का 30 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करा दी गई है. मामले में एक आरोपी को पकड़ा जा चुका है, जबकि अन्य अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.