बौखलाए येदियुरप्पा, सीएम कुमारस्वामी को दी चेतावनी

बेंगलुरू। कर्नाटक की करारी हार के बाद येदियुरप्पा के बौखलाए नजर आ रहे हैं. कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस सरकार के खिलाफ येदियुरप्पा आक्रामक दिख रहे हैं. कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. इस चेतावनी के बाद कर्नाटक की राजनीति फिर गरमा गई है. इस चेतावनी के जरिए येदियुरप्पा खुद को किसान नेता दिखाने की कोशिश में लगे हैं.

53,000 करोड़ रुपये माफ…

येदियुरप्पा ने कहा कि यदि कुमारस्वामी की सरकार विश्वास मत के बाद 24 घंटे के अंदर कसानों का कर्ज माफ नहीं करती है तो उनकी पार्टी राज्य भर में आंदोलन करेगी. इस आंदोलन की आवाज देश भर जाएगी. येदियुरप्पा ने कहा कि जेडीएस ने 53,000 करोड़ रुपये का किसान ऋण माफ करने का वादा किया था जिसमें नेशनलाइज्ड बैंकों से लिया गया उधार भी शामिल है. बता दें कि येदियुरप्पा सीएम की शपथ लेने के बाद किसानों का कर्ज माफ करने का घोषणा किए थे और आईएस-आईपीएस का तबादला कराए थे जिसके बाद कोर्ट ने उनको नीतिगत फैसले लेने से रोक दिया था.

गौरतलब है कि शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी ने बहुमत साबित कर खुद को कदावर व भरोसेमंद नेता साबित कर दिय है. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि गठबंधन का भविष्य सुरक्षित है. उनकी पार्टी गठबंधन पर टिकी है इसलिए वे किसी प्रकार का गलत कदम नहीं उठाएंगे.

Read Also-मायावती की विशेष बैठक, लखनऊ पर होगी देश की नजर

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.