रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को महागठबंधन का न्यौता

820

tejashwi Yadavपटना। रालोसपा प्रमुख व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को महागठबंधन की टीम में शामिल होने के लिए न्यौता मिला है. बिहार के युवा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा है कि बीजेपी केंद्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को काबिलियत के हिसाब से तवज्जों नहीं दे रही है. पिछड़े वर्ग से होने के कारण इनको कैबिनेट में जगह नहीं मिल रही है. इन तमाम बातों को लेकर तेजस्वी यादव ने रालोसपा को महागठबंध की ओर से न्यौता दिया है.

तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि, “केंद्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को हम महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता देते है. उन्हें विगत 4 साल से NDA में उपेक्षित किया जा रहा है. बीजेपी उनके साथ सौतेला और पराया व्यवहार कर रही है. इसी दौरान बीजेपी ने नीतीश जी के साथ मिलकर उनकी पार्टी को तोड़ने की साज़िश भी रची. उपेन्द्र कुशवाहा जी एक बड़े सामाजिक समूह का प्रतिनिधित्व करते है लेकिन उस वर्ग से किसी को भी कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया वहीं दूसरी तरफ़ केंद्र सरकार मे एक जाति के एक दर्जन से ज़्यादा कैबिनेट मंत्री है। पिछड़े वर्ग से आने वाले कुशवाहा जी की क़ाबिलियत को BJP ने कभी तवज्जों नहीं दी. उपेन्द्र कुशवाहा जी सामाजिक न्याय की धारा से आते है इसलिए उन्हें गोडसे-गोलवलकर और गांधी-अंबेडकर की दो धाराओं में से एक को चुनना होगा. BJP संविधान को ख़त्म कर रही जिससे आरक्षण स्वतः ही समाप्त हो जाएगा. कुशवाहा जी को संविधान और आरक्षण बचाने की लड़ाई में ससमय उचित निर्णय लेना चाहिए.”

Read Also-तेजस्वी का तंजः भाजपाई चोर दरवाज़े से चाट रहे मलाई…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.