नई दिल्ली। बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) चुप बैठने के मूड में नहीं है. राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर हत्या का आरोप है. जगदानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार बेदाग होने का दावा करते है लेकिन वो असल में हत्या के मामले में आरोपी हैं.
दर्ज प्राथमिकी में उनका नाम है. पीड़ित परिवार आज भी न्याय की मांग कर रहा है. इसलिए नीतीश कुमार को इस्तीफा देकर मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना जाहिए. लालू यादव की पार्टी ने नीतीश कुमार से पूछा है कि आप हत्या के आरोपी हैं, सीएम पद पर कैसे बने रह सकते हैं.
सोमवार को राजद ने 1999 के सीताराम मर्डर केस का मुद्दा उठाते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया. आरजेडी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस केस के पीड़ित पक्ष का एक वीडियो टेप दिखाकर राजद नेताओं ने कहा कि नीतीश की बड़े अपराधियों से संबंध हैं और हत्या के आरोपी को सीएम के पद पर कैसे बने रह सकते हैं.
जगन्नाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नीतीश कुमार मर्डर केस और आर्म्स ऐक्ट में आरोपी हैं, इस केस में पीड़ित परिवार आज भी न्याय का इंतजार कर रहा है.
सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन किसी सिद्धांत या आदर्शवाद की वजह से नहीं टूटा. इसके पीछे सिर्फ एक शख्स है. नीतीश कुमार अपराध के सबसे बड़े पोषक और संरक्षक हैं. राज्य एक तरफ होता है और अपराधी दूसरी तरफ होता है. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद पर बैठने का कोई हक नहीं है. बिहार की जनता को सच जानने का हक है.
जगदानंद सिंह राजद प्रदेश मुख्यालय में कहा कि सांप्रदायिकता से देश को बचाने के लिए महागठबंधन हुआ था. नीतीश कुमार ने जो आदर्श स्थापित करने की कोशिश की उसपर वह स्वयं खरा नहीं उतरे. वह भारत को खंडित होने के खतरे बढ़ाने वाली विचारधारा से समझौता कर चुके हैं. वहीं राज्य को खंडित होने से बचाना ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का लक्ष्य है.
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- अलीगढ़ में फूंके गए आतंकवादियों के पुतले - February 17, 2019
- अर्ध सैनिक बलों को पूर्ण सैनिक के सम्मान के लिए भी लड़ना होगा- रवीश कुमार - February 15, 2019
- शहीद के परिवार को कांग्रेस सरकार का 1 करोड़, भाजपा ने दिया 25 लाख - February 15, 2019