‘नीतीश जी ने बिहार में दो लाख तलवारें बंटवाई, नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए’

पटना। बिहार में राजनीति का पारा एक बार फिर चढ़ गया है. बिहार में जोकीहाट में विधानसभा उपचुनाव में राजद ने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को हराया. यहां पर जोकीकाट में राजद ने 41224 वोटों से जीत दर्ज की. इस शानदार जीत पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बिहार में बिगड़ते हालात को लेकर नीतीश कुमार को घेरा और सीधे-सीधे जिम्मेवार ठहराया. इस जीत पर कहा कि, जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया है.

2 लाख तलवारें बँटवाई…

हालही में बिहार के कई जिलों में दंगे फसाद होने को लेकर तेजस्वी ने तंज कसा है. और ट्विटर पर शेयर कर लिखा कि, “प्यारे चाचा नीतीश जी ने बिहार में 2 लाख क़लम की जगह 2 लाख तलवारें बँटवाई. नीतीश चाचा को तलवार बाँटने का ईनाम मिला है. उन्होंने बिहार में प्यार पर नफ़रत को तरजीह दी. हम मोहब्बत और शांति फैला रहे है. हम वोट व कुर्सी की नहीं अमन और चैन की परवाह करते है. जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया.”

पलटी मारने का नोबेल पुरस्कार

बात केवल यहीं तक नहीं रूकी. तेजस्वी ने एक और ट्वीट दागते हुए लिखा कि, “ये अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है. लालू एक विचार है, विज्ञान है. उन्हें समझने में नीतीश कुमार को कई जन्म लेने पड़ेंगे. अवसरवादिता के लिए इतिहास कभी नीतीश कुमार को माफ़ नहीं करेगा. नीतीश कुमार को पलटी मारने और जनादेश को अपमानित करने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.”

Read Also-तेजस्वी का तंजः भाजपाई चोर दरवाज़े से चाट रहे मलाई…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.