भारतीय बैडमिंटन के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अपने ही देश के बी साई प्रणीत को क्वार्टर फाइनल में हराकर आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं. पुरुष सिंगल्स वर्ग में शुक्रवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल में श्रीकांत ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए महज 43 मिनटों में ही प्रणीत को सीधे सेटों में 25-23, 21-17 से हरा दिया.
इससे पहले श्रीकांत ने दूसरे दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी दक्षिण कोरिया को सोन वान हो को एक हफ्ते में दूसरी बार मात देते हुए क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई थी. श्रीकांत ने वान हो को 15-21, 21-13, 21-13 से मात दी थी.
पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग लगाई और अब वह दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी बन चुके हैं.
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- पुलवामा हमले पर न्यूजीलैंड की संसद में निंदा प्रस्ताव पास - February 20, 2019
- पुलवामा अटैक पर देखिए डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा - February 20, 2019
- बहन जी ने गुरू रविदास जी की जयन्ती पर दी बधाई - February 19, 2019