श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को श्रीनगर के आरिबुग माच्छुबा में लश्कर कमांडर अबु इस्माइल को मार गिराया है. एनकाउंटर में इस्माइल के साथ एक और आतंकी मारा गया है. दूसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमले के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल की तलाश कई दिनों से चल रही थी. बटमालु और आस-पास के इलाकों में मौजूदगी की सूचना पर कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई थी. बता दें कि अमरनाथ हमले में सात लोग मारे गए थे. अबु दुजाना के मारे जाने के बाद अबु इस्माइल को लश्कर कमांडर बनाया गया था.
अबु इस्माइल पर 10 लाख रुपए का इनाम था. 24 वर्ष का इस्माइल पाकिस्तान का नागरिक है और दो वर्ष पहले दक्षिण कश्मीर में घुसपैठिए के तौर पर दाखिल हुआ था. अबु इस्माइल कश्मीर में अति सक्रिय हिजबुल मुजाहिद्दीन के कई नेताओं के करीब थे.
Latest posts by दलित दस्तक न्यूज़ (see all)
- अर्ध सैनिक बलों को पूर्ण सैनिक के सम्मान के लिए भी लड़ना होगा- रवीश कुमार - February 15, 2019
- शहीद के परिवार को कांग्रेस सरकार का 1 करोड़, भाजपा ने दिया 25 लाख - February 15, 2019
- पूर्व नक्सली ने कहा, ‘अर्बन नक्सलियों की हैसियत नहीं कि PM की हत्या की साजिश रचें’ - February 14, 2019