महाराष्ट्र की भाजपा सरकार ने किया बड़ा घोटाला

मुंबई। भाजपा की महाराष्ट्र सरकार पर एक बड़े घोटाले का आरोप लगा है. कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में रोजाना 18,500 कप चाय की खपत है. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) का हवाला देते हुए कहा कि पिछले तीन साल में सीएमओ में चाय की खपत पर खर्च में भारी वृद्धि हुई है.

आरटीआई के अनुसार, 2017-18 में सीएमओ में 3,34,64,904 रुपये की चाय पी गई. जबकि यह आंकड़ा वर्ष 2015-16 में 57,99,150 रुपये था. उन्होंने कहा, चाय पर हुआ खर्च चौंकाने वाला है. सीएमओ में रोजाना 18,591 कप चाय की खपत है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर यह कैसे संभव है? निरुपम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि, “सीएम किस प्रकार की चाय पीते हैं, क्योंकि मैंने सिर्फ ग्रीन टी, येलो टी और इसी तरह के कुछ नाम सुने हैं.

निरुपम ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है सीएम और सीएमओ इतना बड़ा बिल बनाने के लिए कुछ बेहद खर्चीली गोल्डन टी का उपयोग करते हैं. विडंबना है कि महाराष्ट्र में रोज किसानों की मौत हो रही है लेकिन सीएमओ चाय पर करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. इस दौरान निरुपम ने चूहा घोटाले पर भी सवाल किया. उन्होंने कहा कि क्या मंत्रालय के चूहे चाय पीते हैं. उनका इशारा पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के उस बयान की तरफ था जिसमें उन्होंने महज एक सप्ताह में मंत्रालय के 319,400 चूहों को मारने का दावा किया था.

करन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.