Auto Expo में एक रुपये में चार किलोमीटर चलने वाला स्कूटर

नई दिल्ली। गौतम बुद्ध नगर यानि की ग्रेटर नोएडा में इन दिनों 14वां ऑटो एक्सपो चल रहा है. इसमें तरह-तरह की गाड़ियां आई हैं. गाड़ियों की इस भीड़ में मेले के दूसरे दिन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (twenty two motors pvt ltd) ने अपना स्कूटर लांच किया. इस स्कूटर की सबसे खास बात इसका माइलेज है. कहा जा रहा है कि स्कूटर से 4 से 5 किमी की दूरी तय करने का खर्च करीब 1 रुपए आएगा. स्कूटर की कीमत 74,740 रुपये है.

कंपनी की तरफ से बताया गया कि स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है जिसकी मदद से इसे दूर से भी खोजा जा सकता है. स्कूटर में 100 प्रतिशत एलईडी लैंप, ट्विन डिस्क ब्रेक, पोर्टेबल वायरलेस बैटरी, स्मार्ट एप, क्रूज कंट्रोल एवं रिवर्स मोड समेत कई अन्य फीचर दिये गये हैं. इसके लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं इस स्कूटर की डिलीवरी इस साल दूसरी तिमाही से शुरू हो जाएगी. स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी है जिसे पांच घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. पूरी तरह चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 80 किलोमीटर तक जाने में सक्षम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.